चेन्नई टेस्ट: जडेजा ने झटके 7 विकेट भारत की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।भारतीय टीम ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से करारी शिकस्त दी हैं। इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4-0 से सीरीज आपने नाम कर ली। इंग्लैड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने उसे 4-0 मात दी है।
लोकेश राहुल (199) और करुण नायर (नाबाद 303) की रिकॉर्ड पारियों के बाद रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए। जडेजा ने अकेले ही इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 7 खिलाड़ियों को आउट किया।
भारतीय टीम ने अंग्रेजों को पारी और 75 रनों से दी करारी मात, जडेजा ने झटके 7 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में मोइन अली (146), जो रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन(नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
जिसके जवाब में भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (199), पार्थिव पटेल (71), करुण नायर (नाबाद 303), रविचंद्रन अश्विन (67) और रविन्द्र जडेजा (51) की दमदार पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 759 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 282 रनों की बढ़त मिल गयी
दिन के पहले सेशन में एक भी विकेट न गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा की गेंदों के आगे बेबस नजर आई।
दूसरे सेशन में चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड तीसरे सेशन में आलआउट हो गयी। भारतीय टीम के लिए रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की ड्रा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जडेजा के अलावा इशांत शर्मा, उमेश यादव और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।