फीचर्डराष्ट्रीय

चेन्नई में चक्रवाती तूफान का खतरा, तमिलनाडु और पांडिचेरी के समुद्री तट पर हाई अलर्ट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 94212-430553-monsoon-700-1चेन्नई : मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के उपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित है। इसके चक्रवाती तूफान में बदलने और सोमवार रात तक चेन्नई और कराईकल के बीच तमिलनाडु तट पर पहुंचने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक इससे तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्र और पुडुचेरी में भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र, कर्नाटक तथा केरल के भीतरी भाग में भी विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु में मछुआरों को अगले 24 से 48 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है क्योंकि इस दौरान समुद्र अशांत रहेगा। सभी प्रभावित इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button