टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
चेन्नई से वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन के बीच अब सीधी ट्रेन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/train.jpg)
नयी दिल्ली। रेल मं़त्री सुरेश प्रभु ने आज चेन्नई सेन्ट्रल़़जम्मू तवी अंडमान एक्सपे्रस टे्रन का विस्तार जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन तक कर दिया। रिमोट कंट्रोल के जरिये जम्मू से कटरा तक ट्रेन सेवा का विस्तार करते हुए प्रभु ने कहा कि देश के प्रत्येक हिस्से से तीर्थयात्रा स्थल के लिए अच्छी परिवहन सेवा प्रदान करना जरूरी है। हफ्ते में तीन दिन चलनी वाली इस ट्रेन सेवा में जम्मू एवं कटरा के बीच उधमपुर स्टेशन पर एक ठहराव होगा। प्रभु ने कहा, रेलवे तीर्थयात्रा स्थलों के लिए सर्वोत्तम संपर्क मुहैया कराने के गंभीर प्रयास कर रही है। हम जम्मू कश्मीर राज्य में रेलवे के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।