भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, यहां एक प्राइमरी स्कूल में घुसे चोरों को कुछ कीमती सामान नहीं मिला तो वे क्लासरूम में बने बोर्ड पर लिख गए कि सरकार नौकरी नहीं दी रही, इसलिए चोरी कर रहे हैं, साथ में चोरी की तारीख भी लिख गए। आसींद के भील बस्ती के प्राइमरी स्कूल में बुधवार रात चोर घुस गए. जब उन्हें वहां किसी भी तरह की कीमती वस्तु नहीं मिली तो उन्होंने हेडमासटर की कुर्सी में आग लगा दी और अटेंडेंस रजिस्टर में अपशब्द लिख दिए, इतना ही नहीं, चोरों ने क्लासरूम के बोर्ड पर चॉक से लिखा, यह चोरी झोपड़ियां (एक गांव) के लोगों ने की है, क्योंकि सरकार नौकरी नहीं दे रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस स्कूल में चोरी हुई है उसे आसींद के थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने गोद ले रखा है, वहीं, इससे पहले भी यहां चार बार चोरी हो चुकी है। पांचवी बार हुई चोरी की इस घटना के बाद गांववालों में भारी गुस्से में हैं, उन्होंने चोरी के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।