टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना के नए वैरिएंट से दुनियाभर में दहशत, आज PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी पूरे विश्व के देशों की चिंता बढ़ा दी है. इन सभी हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में टीकाकरण को लेकर उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे.

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की तरफ से कोरोना को लेकर बुलाई गई ये बैठक आज 10.30 बजे से शुरू होगी. पीएम मोदी ने बैठक ऐसे वक़्त में बुलाई है जब देश के स्कूल-कॉलेजों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा सहित देश के अलग-अलग राज्यों से छात्रों और शिक्षकों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने की खबरें आ रही हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने भी पूरी दुनिया के देशों की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका सहित कई देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स, खास तौर पर दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों को लेकर सख्ती बरतने की घोषणा कर दी है, वहीं भारत इन्हें शुरू करने की तैयारी में है. एक दिन पहले ही नागर विमानन मंत्रालय ने लगभग एक साल से ठप इंटरनेशनल उड़ान सेवा 15 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की थी.

Related Articles

Back to top button