राज्य

छत्तीसगढ़: नक्सल इनकॉउंटर के बीच 2 घायल जवानों को एयरफोर्स ने किया एयरलिफ्ट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को बचाने के लिए एयरफोर्स आगे आई। एयरफोर्स की क्विक रिस्पांस टीम ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को एमआई17 हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर पहुंचाया, जहां दोनों की हालत स्थिर है। एयरफोर्स ने दोनों सुरक्षाकर्मियों की जान बचाने के लिए बड़ा जोखिम उठाया था, जो अंतत: सफल रहा। 
छत्तीसगढ़: नक्सल इनकॉउंटर के बीच 2 घायल जवानों को एयरफोर्स ने किया एयरलिफ्टजानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट रिजर्स गार्ड(डीआरजी) के दो जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए रायपुर पहुंचाने के लिए एयरफोर्ट को अपने एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस काम एयरफोर्स को दो हेलीकॉप्टर लगाने पड़े, ताकि दूसरे हेलीकॉप्टर से सुरक्षा मिलती रहे। 

दोनों जवानों को जिस जगह से निकाला गया, वो जगह मुठभेड़ की जगह के पास ही थी। वहां आसपास कोई हेलीपैड भी नहीं था। जिस समय जवानों को निकाला गया, वहां मुठभेड़ चल रही थी। दरअसल, नक्सलियों के पास हेलीकॉप्टर पर हमले के हथियार भी आ चुके हैं। ऐसे में दूसरे हेलीकॉप्टर की वजह से वो हमले की हिम्मत नहीं जुटा सके।

 

Related Articles

Back to top button