राज्य

छत्तीसगढ़ में स्कूल बाउंड्री के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से गई जान

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपर से दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है जहां एक गड्ढे में गिरने से बच्चे की जान चली गई। मामला सूरजपुर के नया करकोली गांव का है। यहां एक तीन साल के मासूम की निर्माणाधीन स्कूल बाउंड्री के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी जिससे पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

दरअसल शुक्रवार शाम करकोली गांव का तीन साल का चिराग राजवाड़े खेल रहा था जहां घर के पास ही प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वाल के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था। जिसमें बारिश के पानी से भरे गड्ढे में चिराग खेलते हुए गिर गया। जहां परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद गड्ढे में चिराग की लाश मिली और पूरे गांव में ही शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं भटगांव पुलिस आज मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच विवेचना में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button