दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

बिन्नी का दिल्ली सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया

binनई दिल्ली। आप से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी और सरकार को समर्थन दे रहे दो अन्य विधायकों ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इनकी मांग है कि 48 घंटे के अंदर सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाए वर्ना वो समर्थन वापसी पर विचार कर सकते हैं। बिन्नी के अलावा जिन दो विधायकों ने समर्थन वापसी पर विचार करने की धमकी दी है उनमें जेडीयू विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामवीर सिंह शौकीन शामिल हैं। इनका दावा है कि इनके साथ और भी दो विधायक हैं।बिन्नी ने दावा किया कि उनके साथ चार विधायक और 20 पार्षद हैं, जो सोमवार दोपहर को सामने आएंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार को विधानसभा में बहुमत प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में 37 वोट मिले थे, जिनमें से 28 पार्टी के, 7 कांग्रेस के जबकि दो शोएब इकबाल और रामवीर सिंह शौकीन के थे। आज आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक बिन्नी और शोएब व रामवीर एक मंच पर आए और उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। इन तीन विधायकों ने अगर सरकार के विरोध में बीजेपी के 32 विधायकों के साथ वोटिंग कर दी तो सरकार गिर जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button