अपराध

छात्रा से दोबारा गैंग रेप की कोशिश, विरोध करने पर कपड़े फाड़े, मां का भी किया ये हाल

मुजफ्फरपुर। दबंग शोहदों ने छात्रा के साथ गैंग रेप की कोशिश की। इसकी एफआइआर के बावजूद पुलिस सोती रही। इस बीच शोहदे छात्रा से छेड़खानी करते रहे। हद तो तब हो गई, जब बीती रात वे छात्रा के घर में घुसकर फिर गैंग रेप की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने छात्रा के कपड़े फाड़ दिए तथा घरवालों को बुरी तरह पीटा।

छात्रा से दोबारा गैंग रेप की कोशिश, विरोध करने पर कपड़े फाड़े, मां का भी किया ये हाल

बेटी के बचाव में आई मां की गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। साथ ही, मुंह खोलने पर गोली मारने तक की धमकी दी। इस मामले में एक बार फिर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पड़ोस के ही तीन युवकों को आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष केपी सिंह का दावा है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

हाथ घुसाकर दरवाजा खोला

सोमवार की रात उक्त तीनों आरोपित शोहदों ने छात्रा के घर का दरवाजा हाथ घुसाकर खोल लिया और उसके कमरे में पहुंच गए। छात्रा गहरी नींद में थी। इसी क्रम में दबंगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटी की आवाज सुनकर मां पहुंची तो मारपीट शुरू कर दी गई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर सभी फरार हो गए। मां-बेटी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।

घर से निकलना किया बंद

पीडि़ता ने बताया कि आरोपित उसके साथ रास्ते में भी छेड़खानी करते रहे हैं। वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज के लिए निकलती तो रास्ता रोककर छेड़खानी करते। तंग आकर घर से निकला बंद कर दिया। 

गत वर्ष हुई थी घटना

बताया कि जून 2016 में भी पड़ोस के कुछ युवकों ने घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया था। विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी थी। उस समय भी पड़ोस के ही तीन युवकों को आरोपित बनाते हुए नगर थाने में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस की जांच प्राथमिकी से आगे नहीं बढ़ सकी।

 

Related Articles

Back to top button