छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने अपनी जीवन लीला की समाप्त

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बेलीपार क्षेत्र में छेडखानी से परेशान एक छात्रा ने आज आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार के चार पानी खुर्द गांव की छात्रा के साथ कालेज आते जाते कुछ युवक छेडखानी करते थे। छेडखानी से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। छात्रा के भाई के तीन दिन पहले मनचलों के खिलाफ छेडखानी की शिकायत की थी। पुलिस ने एक को पकडा लेकिन बाद में थाने से ही उसे छोड दिया था। छूटने के बाद छात्रा उनके व्यंग से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने छात्रा के घर गये और घटना की जानकारी लेने के बाद इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बेलीपार के थानेदार ब्रजेश यादव, हल्का दरोगा लालबहादुर और बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में पीडिता के भाई की तहरीर पर गांव के हीरालाल, सर्वेश, विनय और सत्येन्द्र के खिलाफ छेडखानी तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।