अद्धयात्मटॉप न्यूज़

छड़ी मुबारक की विशेष प्रार्थना की गई

Baba1श्रीनगर: साधुआें ने यहां अमरेश्वर मंदिर में आज छड़ी मुबारक की विशेष प्रार्थना की, जिसके साथ ही अमरनाथ गुफा मंदिर की सालाना यात्रा का समापन चरण शुरू हो गया। भगवान शिव के गदा के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि के नेतत्व में साधुओं ने श्रीनगर में बादशाह चौक स्थित अमरेश्वर मंदिर में आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छड़ी की स्थापना की। अधिकारियों ने बताया कि छड़ी मुबारक को 25 अगस्त तक दर्शन के लिए मंदिर में रखा जाएगा।
यहां शंकराचार्य मंदिर और शारिका भवानी मंदिर में पिछले हफ्ते छड़ी मुबारक की विशेष प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि पारंपरिक छड़ी पूजन मंदिर में 19 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर होगा जिसमें पवित्र गदा को अनंतनाग जिले में 45 किलोमीटर के पारंपरिक पहलगाम मार्ग के जरिए पवित्र गुफा तक ले जाया जाएगा। महंत गिरि ने बताया कि पहलगाम स्थित आधार शिविर के रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न मंदिरों में विशेष प्रार्थना की जाएगी। पवित्र गदा 29 अगस्त को अमनाथ पहुंचेगी जहां रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष प्रार्थना की जाएगी और इसके साथ 59 दिन की सालाना तीर्थयात्रा संपन्न हो जाएगी। सालाना तीर्थयात्रा आधिकारिक रूप से दो जुलाई को शुरू हुई थी। अब तक 3़ 47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की है।

Related Articles

Back to top button