जंगल में मिली अमेरिकी दूतावास की पूर्व मैनेजर की लाश
दरअसल, लीना की सोहागपुर में पैतृक जमीन है और वह उसकी नपती कराने के लिए सोहागपुर आई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में लीना के मामा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लीना नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकीं थी। वह वसंतकुंज में रहती थीं।
पुलिस के मुताबिक लीना की हत्या 29 अप्रैल की सुबह की गई। तब वह सोहागपुर में अपनी 36 एकड़ भूमि की फेंसिंग करा रही थी। वह इस जमीन की नपती और उसकी फेंसिंग कराने के उद्देश्य से ही दिल्ली से सोहागपुर पहुंची थी।
बाद में प्रदीप, गोरेलाल और एक अन्य नौकर राजेंद्र ने मिलकर पास के ही कामती के जंगल में लीना के शव को ठिकाने लगा दिया। उसके कपड़े उतारकर जला दिए व शव पर नमक डालकर एक नाले में दफना दिया। शव को जल्द गलाने के लिए यूरिया भी डाला गया था। ये सारी बातें आरोपियों ने इकबालिया जुर्म में पुलिस को बताई हैं। पुलिस ने लीना के ब्रेसलेट, घड़ी और जूते भी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रदीप शर्मा और लीना शर्मा के बीच 36 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन पर कोई कब्जा न कर ले, इसीलिए नपती के बाद लीना फेंसिंग करा रही थी। खास बात यह है कि लीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके मामा प्रदीप शर्मा ने ही पुलिस में दर्ज कराई थी।