राष्ट्रीय

जनरल कोचों में जल्द ही चार्जिंग प्वाइंट लगाएगा रेलवे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
trainइलाहाबादः ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देशभर में ट्रेनों के जनरल कोचों में जल्द ही मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए रेलवे चार्जिंग प्वाइंट लगा देगा। रेलवे ने दावा किया है कि इस वित्तीय वर्ष कुल 3 हजार जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगा दिए जाएंगे। मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की शिकायत रही है कि ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट न होने से उन्हें खासी परेशानी होती है। जिन ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने हैं उसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम, श्रमशक्ति एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल है। जिन ट्रेनों के जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, उसमें वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस के साथ, चौरीचौरा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, कालका मेल, संगम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, इलाहाबाद-अहमदाबाद, लिच्छवी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।
जनरल कोचों में यह सुविधा उपलब्ध न होने से उसमें सफर करने वाले मुसाफिरों खास तौर से एमएसटी धारकों को खासी दिक्कत होती है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए इस साल रेलबजट में ऐलान किया था कि वे जनरल कोचों में भी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराएंगे। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ बिजय कुमार का कहना है कि जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसमें एन.सी.आर. जोन की भी कई ट्रेनें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button