भाजपा के खफा दिग्गजों को मनाने की कोशिश शुरू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधने वाले वरिष्ठ पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा के शार्ष हलकों में राय बंटी हुई है। वहीं उन्हें मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पार्टी की ओर से पहली बार नाराज नेताओं से मिलने पहुंचे। जेटली ने वीरवार की शाम करीब 7 बजे मुरली मनोहर जोशी के घर पर दस्तक दी। हालांकि इसके 20 मिनट बाद ही वित्त मंत्री वहां से रवाना हो गए। समझा जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी एवं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दूत बनकर मामले को जल्द से जल्द शांत करने के लिए पैरवी करने के लिए गए थे।मंगलवार को डा.जोशी के आवास पर ही वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसके बाद साझा बयान जारी हुआ था। पार्टी की कोशिश नाराज चल रहे नेताओं की चौकसी से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनने और नाराजगी को दूर करने की है। लेकिन जिस तेजी से जेटली मुरली मनोहर जोशी के घर के अंदर गए और बाहर निकले,ऐसा कुछ फिलहाल होता दिख नहीं रहा।
हालांकि पार्टी ने इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही जेटली ने कुछ कहा है। उधर दिग्गज नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खेमा बंट गया है, और कोई स्पष्ट कुछ कहने को तैयार नही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह असंतोष प्रकट करने वाले नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के पक्षधर नहीं बताए जाते।