उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्य

जनसेवा छोड़ पार्टी के कुछ विधायक कर रहे दलाली: शिवपाल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
shivpal2

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बाद अब उनके छोटे भाई और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के कुछ विधायकों और नेताओं पर जनसेवा पर ध्यान देने की बजाय दलाली में लिप्त होने का आरोप लगाया है। शिवपाल ने नवगठित घिरौर तहसील का उद्घाटन तथा इसके भवन का शिलान्यास करने के बाद कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ विधायक और नेता जनसेवा के नाम पर दलाली करने और धन कमाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और यदि इस तरह की कोई शिकायत मिली तो घुस लेने वाले को ही नहीं बल्कि देने वाले को भी जेल भेजा जायेगा। शिवपाल ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि कुछ नेता गुटबाजी करने में लगे हैं और गुटबाजी करके बडे नेताओं से अवैध काम करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा ्र यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उच्च न्यायालय द्वारा सहायक शिक्षक के पद पर हुए समायोजन को निरस्त कर दिये जाने से हताश शिक्षामित्रों के बारे में शिवपाल ने कहा कि वे अधीर न हो़़़सरकार उच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद नया कानून बनाकर उनके हितों की रक्षा करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल वाराणसी में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के बारे में बोलते हुए प्रदेश सरकार की प्रशंसा करने पर उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार अच्छा काम करेगी तो प्रशंसा तो होगी ही। शिवपाल ने साथ ही यह भी कहा, मोदी का बयान बाजीगरी है और लोग अब अच्छी तरह समक्षने लगे हैं। बिहार में भाजपा की परोक्ष रूप से मदद करने संबंधी सवाल पर सपा नेता ने कहा कि हमने हमेशा भाजपा का विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे। यह कहते हुए कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि मैनपुरी के कुछ पुलिस थाने दलाली का अडडा बन गये हैं, शिवपाल ने कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं होगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button