उत्तर प्रदेशब्रेकिंगलखनऊ

जनहित में निर्माण कार्य के लिये आवश्यक सामग्री परिवहन को न रोका जाय

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव, गृह ने समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों गौतमबुद्धनगर व लखनऊ एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्माण कार्य हेतु आवष्यक सामग्री यथा ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि के परिवहन को न रोके जाने के निर्देश दिये हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट-भट्टों का संचालन शुरू हो गया है, परन्तु भट्टों से ईंटों को ले जाने में पुलिस, प्रशासन द्वारा उनको रोका जा रहा है।

उन्होंने जनहित में ईंट-भट्ठा संचालन में परिवहन, ईंट ब्रिकी परिवहन को पुलिस व प्रशासन द्वारा न रोके जाने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों में उन्होंने यह भी कहा है कि निर्माण कार्य के लिये आवश्यक सामग्री यथा ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि की दुकानों को ग्रीन जोन में एवं ग्रामीण क्षेत्र में तथा हाॅटस्पाट क्षेत्र से दूर यथा आवष्यकता ऐसी दुकानों को जिला प्रशासन की अनुमति के आधार पर खोला जाय।

Related Articles

Back to top button