
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहे सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर सख्त एतराज जताया है। कोर्ट ने जनेश्वर मिश्र पार्क में भविष्य में ऐसे किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में रोक लगा दी है। हालांकि कोर्ट ने एडवोकेट जनरल विजय बहादुर के आग्रह पर चल रहे 8 अक्टूबर से शुरू हुए सपा सम्मेलन पर रोक नहीं लगाई है। यह सम्मेलन 10 अक्टूबर तक चलेग, लेकिन कोर्ट ने लखनऊ के डीएम को इस पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने और छह हफ्ते में इसकी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस वीके सिंह और बीके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है।