व्यापार

जब्त 82,000 टन दाल दिवाली से पहले बाजार में

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
pules-llनई दिल्ली: दालों की जमाखोरी के खिलाफ कई राज्यों में छापों की कार्रवाई के बाद दाल की कीमतों में नरमी आने लगी है। आज दाल के दाम घटकर 190 रुपए किलो पर आ गए। इससे पहले यह 210 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। छापे की कार्रवाई में अब तक 82,000 टन दालें जब्त की गईं। जब्त दलहन एक सप्ताह के भीतर खुदरा बाजार में जारी की जाएगी। इससे कीमतें और नीचे आएंगी। इस बीच, कीमत स्थिति पर दैनिक आधार पर निगरानी आज भी जारी रही। कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने मौजूदा परिदृश्य की समीक्षा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “देश के विभिन्न राज्यों में सरकारों द्वारा डाले गए 8,394 छापों के दौरान अब तक 82,000 टन दाल दलहन जब्त की गईं।”
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 राज्यों में दलहन जब्त किए जाने के बाद कीमतों में नरमी की प्रवृत्ति दिखनी शुरू हो गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस बीच तुअर दाल की कीमत 210 रुपए से घटकर आज 190 रुपए प्रति किलो रह गई जबकि इस जिंस की थोक कीमत घटकर 181 रुपए रह गई। पुडुचेरी, अहमदाबाद, जयपुर, रांची, बेंगलूर में तुअर के दाम में तीव्र गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मेंगलूर, मुंबई, तिरूनेलवेली तथा चेन्नई में कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। उड़द दाल की कीमत खुदरा और थोक दोनों ही बाजार में 8 रुपए प्रति किलो घट गई। उड़द की खुदरा कीमत 190 रुपए प्रति किलो थी जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 180 रुपए प्रति किलो थी।

Related Articles

Back to top button