लखनऊव्यापार

नवरात्र पर चमका बाजार, 1000 करोड़ का हुआ कारोबार, एक शोरूम की बिकी 175 कारें

लखनऊ: इस साल लॉकडाउन के बाद नवरात्र पर लक्ष्मी मां कारोबारियों पर खूब धनवर्षा कर रही हैं। उम्मीद से कही ज्यादा ग्राहकी ने कोरोना के कारण छाई मायूसी को दूर कर दिया। वैसे तो पूरे नवरात्र में ग्राहकों के खूब भीड़ रही लेकिन महाअष्टमी और महानवमी पर कुछ ज्यादा ही कारोबार हुआ।

रविवार को नवमी और दशमी को भी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। इस नवरात्र में पहले नंबर पर ऑटोमोबाइल, दूसरे पर सराफा और तीसरे पर कपड़ा सेक्टर रहा। अनुमान है कि 240 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल आइटम्स का कारोबार रहा।

वहीं, 160 करोड़ रुपये का रेडीमेड कपड़ों व 100-100 करोड़ रुपये का कपड़ा, गहना और पूजन सामग्री का कारोबार हुआ है। नवरात्र में 25 हजार वाहनों की बिक्री का अनुमान है, जिसकी कीमत इस कारोबार में शामिल नहीं है। महाष्टमी और महानवमी शनिवार को होने से लोगों ने वाहनों की डिलीवरी लेने में कम रुचि दिखाई। हालांकि, शादी के लिए गहनों और कपड़ों की खरीद रात तक जारी रही।

घर पहुंचे 100 करोड़ के गहने

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं फतेहगंज के कारोबारी रविंद्र नाथ रस्तोगी ने बताया कि नवरात्र में अनुमानित 100 करोड़ रुपये के गहने ग्राहक खरीद कर घर ले गए। इनमें अधिकतर वे ग्राहक हैं, जिनके परिवार में नवंबर-दिसंबर में शादी है। आलमबाग के प्रणय केसरवानी ने बताया कि सराफा का कारोबार बेहतर चल रहा है।

ये भी पढ़ें: कल गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी करेंगे कन्या पूजन, विजय शोभायात्रा में होंगे शामिल

175 कारों की बिक्री बेहद खुश शोरूम मालिक

गोमती नगर के विभूति खंड स्थित मेगा मोटर शोरूम से नवरात्र में 175 मारुति कारों की बिक्री हुईं। इनमें अर्टिगा और ब्रेजा शामिल रहीं। शोरूम के सीईओ इमरान अहमद ने बताया कि शनिवार के चलते बुकिंग कारों की डिलीवरी अष्टमी और नवमी को नवरात्र के आम दिनों के मुकाबले कम हुई। शाम छह बजे तक सिर्फ 15 कारों की ही डिलीवरी हो सकी।

https://youtu.be/bEjWgLPGbWU

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button