मनोरंजन

जब पैंट ही पहनना भूल गई थी शाहरुख की पत्‍नी गौरी, याद आया तो सबके सामने करने लगी थी ऐसी हरकत

मनोरंजन: बॉलीवुड किंग खान शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान की जोड़ी बडी जबरदस्‍त है। दोनों की शादी को 25 साल से भी ज्‍यादा समय हो गया है और आज भी इनका रिश्‍ता मजबूती से खड़ा है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ऐसे बहुत ही कम कपल्‍स हैा जिनकी शादी इतने लंबे समय तक टिक पाई हैं। हालांकि, शाहरुख और गौरी की शादी की मिसाल बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में हर कोई देता है।

दुनिया में शाहरुख का नाम उन हस्तियों में आता है जिन्‍हें पैसों की कोई कमी नहीं है और उनका लाइफ स्‍टाइल भी बहुत हाई प्रोफाइल माना जाता है। इस हाई प्रोफाइल लाइफस्‍टाइल की झलक आप उनकी पत्‍नी गौरी खान में भी देख सकते हैं।

गौरी खान की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं जिन्‍हें देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि लगता है गौरी पैंट पहनना भूल गई हैं। ज़रा आप भी गौरी की इन तस्‍वीरों पर नज़र डालिए।

शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान अब तीन बच्‍चों की मां हैं और उनकी बेटी सुहाना और बेटा आर्यन बहुत बड़े हो चुके हैं लेकिल फिर भी जिस तरह से गौरी रहती हैं और ड्रेसअप करती हैं उससे तो यही लगता है कि वह किसी की मां नहीं बल्कि कोई सुपरमॉडल हैं।

अब इस तस्‍वीर को ही देख लीजिए।

इसमें शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान ने सफेद रंग का शॉर्ट कुर्ता पहन रखा है और इसके नीचे डेनिम की शॉर्ट्स जोकि मुश्किल से ही दिखाई दे रही है। ये शॉर्ट्स इतनी ज्‍यादा शॉर्ट है कि कुर्ते के नीचे नज़र तक नहीं आ रही है और किसी-किसी एंगल से तो ऐसा लग रहा है कि गौरी कुर्ते के नीचे पैंट ही पहनना भूल गई हैं।

ये तस्‍वीर थोड़ी पुरानी है। माना जा रहा है कि फोटो शाहरुख के जन्‍मदिन की है। पता नहीं वह कहां बर्थडे मना रही थीं जो सड़क पर इतने कम कपड़े पहनकर ही पहुंच गईं। कपड़ों के अलावा अपने मेकअप को लेकर भी गौरी खान चर्चा में रहती हैं। उन्‍हें कई बार एकदम बेकार मेकअप में स्‍पॉट किया गया है।

शाहरुख और गौरी की शादी को 25 साल से भी ज्‍यादा का समय हो चुका है और ये दोनों बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के स्‍टार कपल्‍स के लिए मिसाल बन चुके हैं। शाहरुख और गौरी को देखकर आपको नहीं लगेगा कि इन दोनों के बीच भी कोई तीसरा आ सकता है।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख को सबसे ज्‍यादा लोकप्रियता विज्ञापन करके मिली है। विज्ञापन करने में शाहरुख को कोई दिक्‍कत नहीं थी। यहां तक कि वो तो अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ ऐड्स भी बनाया करते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख ने कई विज्ञापनों में काम किया था। उस समय शाहरुख कम पैसों वाले सुपरस्‍टार माने जाते थे।

Related Articles

Back to top button