जब प्रेमी की मां से प्रेमिका ने कही ऐसी बात, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला था
एजेंसी/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक मॉल के सुरक्षा कंट्रोल रूम की मैनेजर की उसके प्रेमी बेरहमी के साथ सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी. आरोप है कि वह प्रेमिका पर शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे इसलिए प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इससे गुस्साए प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी. प्रेमिका की हत्या से पहले आरोपी ने उसे ढाबे पर खाना खिलाया था.
जानकारी के अनुसार, कोरबा की रहने वाली कनीज फातिमा सिद्दिकी (27) एमबीए की पढ़ाई करने बाद एक मॉल में काम कर रही थी. उसका एक कंपनी के लीगल एडवाइजर शोएब (32) के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शोएब नागपुर का रहने वाला है. चार साल पहले यहां शांतिनगर में किराए के मकान में रहते हुए उसकी पहचान फातिमा से हुई थी.
फातिमा 24 मई को चिरमिरी जाने के लिए मॉल से छुट्टी लेकर निकली थी. शोएब कार से उसे लेने मॉल आया था. वहां से दोनों धरसींवा चले गए जहां दोनों ने ढाबे पर खाना खाया. उसके बाद शोएब कार को विधानसभा रोड पर ले गया. उसने रास्ते में सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोक दी. उसके बाद खेत से पत्थर उठाकर लाया और फातिमा के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गई.
इसके बाद शोएब ने कार से एक बड़ी सी पॉलीथिन निकाली और बेहोश फातिमा को उसमें लपेट दिया और खेत में ले जाकर फिर से उसके सिर को पत्थर से कुचलकर वहां से फरार हो गया. वहां से वह सीधा अपने घर गया. इस घटना को अलग रूप देने के लिए उसने दूसरे दिन फर्जी सिम से फातिमा के घर फोन कर फिरौती की मांग की ताकि मामला अपहरण का बन जाए.
युवती के परिजनों का आरोप है कि शोएब उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन घरवाले शादी के पक्ष में नहीं थे इसलिए फातिमा ने भी शादी से इनकार कर दिया था और बातचीत भी बंद कर दी थी. शोएब बहुत की गुस्से वाला था और बहुत जल्दी भड़क जाता था. शादी के लिए मना करने के कारण ही उसने हत्या की है. वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए बयान में शोएब ने बताया कि फातिमा उसे ब्लैकमेल कर रही थी. वह उसके घर तक पहुंच गई थी. शोएब की मां को उसने सब कुछ बता दिया था इसलिए इस बात को लेकर घर में तनाव बढ़ गया था. इसके चलते फातिमा से पीछा छुड़ाने के लिए ही उसने हत्या की साजिश रची थी.