
मुंबई: अपनी गायकी से शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने वाली गायिका अलका याज्ञनिक उस वक्त हैरान रह गई जब वह मंगलवार को तिरूवंतपुरम से मुंबई लौटने वाली थी, जहां अचानक उनकी मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हुई। वह एक फैन की तरह इस पल को कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह सकी। उन्होंने एक फेन की तरह सचिन से मुलाकात की, उनके साथ सेल्फी ली और फेसबुक पर पोस्ट की। यागनिक ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं बिल्कुल एक स्टार के फैन की तरह उनसे व्यवहार कर रही थी।