जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सुरक्षबलों को आज सुबह अंनतनाग शहर के लिए डायलगम इलाके में बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। मुठभेड़ जारी है। अभी यह पता नहीं चला है कि आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए थे। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों को कुछ और सफलताएं भी हासिल हुई थीं। 12 मार्च को पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 3 समर्थकों को गिरफ्तार किया था। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में जैश के मॉड्यूल को बेनकाब कर बडगाम के चडूरा इलाके में यह कार्रवाई की।
इससे पहले 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 युवाओं को आतंकी संगठन से जुडऩे से पहले ही धर लिया था। इनमें सेे 5 नाबालिग थे। मामला मागम और नरबल क्षेत्र का था। नाबालिग अलगाववाद और आतंकवाद की सोच रखने वाले कुछ लोगों के प्रभाव में आने के बाद आतंकी संगठनों में शामिल होने की तैयारी में थे।