जम्मू-कश्मीर में आईएस की बड़ी मौजूदगी नहीं हैः डी एस हुड्डा
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा कि हमें हालात के ठीक तरीके से अध्ययन की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस्लामिक स्टेट अपनी पैठ न बना पाए. ऐसे में हमें एक खुफिया अभियान की जरूरत है ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि इस्लामिक स्टेट की विचारधारा भारत में फैलने न पाए. वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हुड्डा जम्मू्-कश्मीर में आईएसआईएस की मौजूदगी और भारत में इसके फैलाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
सैन्य अधिकारी ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा कि हम जानते हैं कि लश्कर से खतरा है. वे हर बार ऐसी बातें करते हैं. लिहाजा, मुझे तब तक इसमें कुछ नया नजर नहीं आता जब तक पाकिस्तानी शासन व्यवस्था और पाकिस्तान की सरकार का उसकी गतिविधियों पर नियंत्रण है. हम इसे सामान्य बात मानते हैं. वह ऐसी बातें करता रहता है. घुसपैठ के बाबत हुड्डा ने कहा कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर बेहतर बाड़ लगने वाले हैं जिसमें बेहतर सेंसर और अन्य उपकरण लगे होंगे.