नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के नतीजे आए दो हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन त्रिशंकु विधानसभा होने की वजह से अब तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो सका है। नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग पार्टियों के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन गठबंधन पर तकरार जारी है। बीते दिनों बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि था कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी के विकल्प खुले हैं, अब अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। ये बैठक जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर है। इस बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, तीन महासचिवों, तीन पूर्व राज्य अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को बुलाया गया है। बैठक सोमवार को 12 बजे होगी।
87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा के ताज़ा चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी उसने 28 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बनी और 25 सीटों पर कमल खिला। एनसीपी को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली। अन्य के खाते में 7 सीटें गईं। एनसी और कांग्रेस पीडीपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का एलान कर रखा है। साथ ही पीडीपी और बीजेपी में भी सरकार बनाने पर बातचीत चल रही है, लकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सोमवार की बैठक के बाद सवाल ये है कि क्या पीडीपी और बीजेपी के बीच समझौता हो जाएगा। राज्यपाल ने 17 जनवरी से पहले जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का समय तय कर रखा है। एजेंसी