राज्य
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 176 नए मामले सामने आए, 164 लोग ठीक हुए
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के मामले ठीक होने वालों की अपेक्षा अधिक दर्ज किए गए। यहां गुरुवार को 176 नए मामले सामने आए, जबकि 164 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इस अवधि के दौरान यहां 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 96 मामले, 75 स्वस्थ और दो मौतें हुईं हैं और कश्मीर संभाग से 80 मामले तथा 89 लोग स्वस्थ हुए। यहां ब्लैक फंगस का कोई और मामला दर्ज नहीं किया गया और अभी भी इनकी संख्या 38 पर बनी हुई है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 323,061 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 317,359 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,395 लोगों ने दम तोड़ दिया है।यहां सक्रिय मामले 1,307 हैं, जिनमें से 566 जम्मू संभाग से और 741 कश्मीर संभाग से हैं।