ज्ञान भंडार

जम्मू-कश्मीर में फटा Jio Phone, तो कंपनी ने कहा- साजिश है

रिलायंस के जिस जियो फोन का इंतजार देश की 60 लाख जनता कर रही है, वहीं इस फोन के चार्जिंग के दौरान फटने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर में फटा Jio Phone, तो कंपनी ने कहा- साजिश हैफोन फटने की यह घटना जम्मू-कश्मीर की बताई जा रही है। वहीं जिस ट्विटर हैंडल से जियो फोन के फटने की जानकारी दी गई थी, उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि 60 लाख प्री-बुकिंग के बाद जियो फोन की फिर से बुकिंग अक्टूबर महीने के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
 
टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में बलास्ट होने के कारण फोन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से पिघल गया है। साथ ही फोन का चार्जर भी थोड़ा से पिघला है। वहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच मे ऐसा लग रहा है कि किसी ने यह हरकत जानबूझकर फोन की छवि खराब करने के लिए है, क्योंकि फोन को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर डिजाइन और तैयार किया गया है।

बता दें कि जियो फोन की टक्कर में बीएसएनएल ने जहां माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर भारत-1 4जी फीचर पेश किया है, वहीं एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब देखना यह है कि लोग किस टेलीकॉम ऑपरेटर की ओर मूव करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button