फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से चार की मौत

Landslide jammuश्रीनगर /जम्मू : जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में गुरुवार को रातभर हुई बारिश के कारण भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, डोडा जिले में एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग अब भी मलबे में दबे हैं। डोडा के एसएसपी जावेद नसीब मनहास ने बताया कि देस्सा बेल्ट के दुर्गम इलाके में स्थित दिवालकुंड निवासी जोधराम का मकान गुरुवार को भारी बारिश के कारण गिर गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि उनकी भी मौत हो गई है। वहीं, पुलिस के अनुसार बारमामुला के उरी में अब्दुल जब्बार वार और मोहम्मद दिलावर मीर मशरूम एकत्रित करने जंगल में गए थे। इसी बीच भूस्खलन हो गया। वार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हफ्ते में राज्य में भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, भूस्खलन के कारण शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद रहा। राजमार्ग पर 500 से ज्यादा यात्री फंसे हैं।
झेलम खतरे के निशान से नीचे 
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। दो दिन पहले तक झेलम खतरे के निशान से उपर थी, लेकिन गुरुवार को जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया।

Related Articles

Back to top button