अद्धयात्म

जयपुर में भूकंप के झटके, लोग घरों-दफ्तरों से बाहर निकले

img-20151026-wa0016_14458दस्तक टाइम्स/एजेंसी- राजस्थान: जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। से झटके दोपहर करीब 2:40 बजे से महसूस किए गए हैं। एक मिनट तक आए भूकंप के कारण शहर के सभी इलाकों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 7.5 रेक्टर स्केल पर नापा गया है। सेंटर अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत के आसपास का बताया गया है। यह स्थान काबुल से 265 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है। भूकंप की डेप्थ 190 किलोमीटर जमीन के अंदर थी।
भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों आए भूकंप के झटकों के बाद नेपाल सहित भारत के कुछ इलाकों में हुई तबाही के बाद से छोटे-बड़े झटकों से ही लोग डरे हुए हैं। ऐसे में सोमवार को इस तरह के झटकों ने हड़कंप मचा दिया है।
लोग सड़कों और खुले स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लोगों में डर पैदा हो गया है कि कहीं नेपाल जैसी स्थिति पैदा नहीं हो जाए। भूकंप के झटके जयपुर सहित राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, गंगानगर, जोधपुर, अलवर सहित कई जिलों में महसूस किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button