अद्धयात्म
जयपुर में भूकंप के झटके, लोग घरों-दफ्तरों से बाहर निकले


भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों आए भूकंप के झटकों के बाद नेपाल सहित भारत के कुछ इलाकों में हुई तबाही के बाद से छोटे-बड़े झटकों से ही लोग डरे हुए हैं। ऐसे में सोमवार को इस तरह के झटकों ने हड़कंप मचा दिया है।
लोग सड़कों और खुले स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लोगों में डर पैदा हो गया है कि कहीं नेपाल जैसी स्थिति पैदा नहीं हो जाए। भूकंप के झटके जयपुर सहित राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, गंगानगर, जोधपुर, अलवर सहित कई जिलों में महसूस किए गए हैं।