राज्यराष्ट्रीय

जयललिता ने जमानत के लिए अदालत में अर्जी दायर की

jayalalita apeelनई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने अदालत में आज जमानत अर्जी दे दी है। इसके साथ दोषसिद्ध होने के खिलाफ भी अर्जी दायर की है। भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दी गईं जयललिता को चार वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। वह इस समय बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बंद हैं। जयललिता को मिलने सुबह अन्नाद्रमुक के विधायक और एडवोकेट जनरल अपनी नेता से मिलने बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार पहुंचे । बता दें कि कल पन्नीरसेल्वम को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। वह सोमवार को जयललिता की जगह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही कभी चाय की दुकान चला चुके पनीरसेल्वम (63) इससे पहले 2001 में ऐसी ही परिस्थिति में अल्पकाल के लिए मुख्यमंत्री बनाए गए थे और जयललिता की वापसी तक पद पर रहे थे।

Related Articles

Back to top button