टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

RSS ने वापस लिया पाक उच्‍चायुक्‍त को भेजा इफ्तार पार्टी का न्‍योता

basit_28_06_2016एजेंसी/ नई दिल्‍ली। आरएसएस के राष्‍ट्रीय मुस्लिम मंच ने अपनी इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को भेजा न्‍योता वापस ले लिया है। आरएसएस के राष्‍ट्रीय मुस्लिम मंच ने दो जुलाई को पार्लियामेंट एनेक्‍स में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पाक उच्‍चायुक्‍त को भी निमंत्रण भेजा गया था।

लेकिन पंपोर में हुए आतंकी हमले के बाद अब मंच ने इस न्‍योता वापस ले लिया है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने भी आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि सीमा पर जवान मर रहे हैं और आरएसएस इफ्तार पार्टी में पाक उच्‍चायुक्‍त को बुला रहा है।

आरएसएस ने पाकिस्तान जैसे मुस्लिम राष्ट्रों समेत कई देशों के राजदूतों को न्योता दिया था। आरएसएस का कहना है कि इस ‘इफ्तार’ पार्टी का मकसद एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना और भारत को ‘दंगा-मुक्त’ देश बनाना है।

Related Articles

Back to top button