राष्ट्रीय

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ 14 कोसी परिक्रमा शुरू

14लखनऊ /अयोध्या (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार मध्यरात्रि को अक्षय नवमी के मुहूर्त के साथ 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा और परिक्रमा मेले का आगाज भी हो गया। इस बीच  सुरक्षाकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। परिक्रमा करने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा में हिस्सा लेने के लिए करीब ढाई लाख लोग पहुंचे हैं।कार्तिक शुक्ल नवमी अर्थात अक्षय नवमी तिथि का शुभ मुहुर्त रविवार आधी रात 1: 33 बजे शुरू हुआ  लेकिन उत्साहित श्रद्धालु तय समय से पहले ही परिक्रमा पथ पर पहुंच गए और जय श्रीराम के जयकारे से पूरी अयोध्या नगरी गूंज गई। अयोध्या के नया घाट  बासुदेव घाट  गोलाघाट  लक्ष्मण घाट  उदया चौराहा और फैजाबाद के नाका हनुमान गढ़ी  सहादतगंज हनुमानगढी  गुप्तारघाट आदि स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ परिक्रमा में हिस्सा लेने के लिए जुटती रही।
इस बीच  मेला नियंत्रण कक्ष से सभी मंडलीय और उप मंडलीय दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक परिक्रमा मार्ग के संवेदनशील इलाकों में थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है। पूरे क्षेत्र में 2० थाना प्रभारी तैनात किए गए हैं। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी तथा अपर पुलिस अधीक्षक एस.बी. सिंह ने बताया कि लगभग ढाई लाख श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। भीड़ के और बढ़ने का अनुमान है  लिहाजा मंडलीय और उप मंडलीय दंडाधिकारी की तैनाती की जा रही है। पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button