
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब वह जरा सी बात पर गुस्से में आ गई और उसने अपने पर्स से तमंचा निकालकर ऑटो चालक पर गोली चला दी. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
वारदात गुरुग्राम के भवानी एन्क्लेव इलाके की है. उस वक्त सुबह के करीब 9 बज रहे थे. जब बसई गांव का निवासी ऑटो चालक सुनील अपने काम पर निकला था. वह भवानी एन्क्लेव की गली नम्बर 3 के पास अपने किसी साथी के पास रुका था. तभी एक महिला अपने पति के साथ उसी गली से गुज़र रही थी. ऑटो गली में लगाए जाने को लेकर महिला की ऑटो ड्राइवर सुनील से कहासुनी हो गई.
ऑटो चालक सुनील के साथ महिला का झगड़ा होता देख आसपास के लोग बीच बचाव करने आ गए और झगड़ा खत्म करा दिया गया. तभी महिला वापस लौट कर सुनील के पास गई और उसने अपने पर्स से एक लोडेड तमंचा निकाला और सुनील पर गोली चला दी.