जल्द बॉलिवुड में डेब्यू करेंगे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/Untitled-36-copy-10.png)
मुम्बई : लगभग 18 महीने पहले बाॅलीवुड के दिग्गज ऐक्टर सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल को बॉलिवुड में लॉन्च करने की घोषणा की थी। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम पल पल दिल के पास होगा जिसकी अभी शूटिंग चल रही है। अब ऐसी खबर आ रही है कि जल्द ही उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी बॉलिवुड में डेब्यू कर सकते हैं। राजवीर सिंह बॉलिवुड में ऐक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजवीर, करण की डेब्यू मूवी में अपने पिता को असिस्ट करेंगे। इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, मैं राजवीर की डेब्यू फिल्म का भी डायरेक्शन करूंगा।
राजवीर की फिल्म के बारे में हम पल पल दिल के पास के बाद विचार करेंगे। अभी असिस्ट करने से राजवीर को यह पता चल जाएगा कि मेरे साथ एक ऐक्टर के तौर पर कैसे काम करना है। बता दें कि करण की फिल्म की घोषणा लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी तो माना जा सकता है कि यह प्रोजेक्ट काफी लेट चल रहा है। सनी का कहना है कि उन्हें फिल्म के रिलीज होने की कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने बताया कि जब धर्मेंद्र, बॉबी और वह तीनों फिल्म को देखकर उसे ओके बोलेंगे तभी वह रिलीज डेट तय करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सनी के छोटे बेटे राजवीर का डेब्यू कब होता है।