उत्तर प्रदेश

जल्द शुरू हो नर्सों की भर्ती प्रक्रिया: अखिलेश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
akhileshलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में परिचारिकाआ (नर्स) की कमी को दूर करने के लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हं। मुख्यमंत्री ने आज यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की उच्च स्तरीय समीक्षा के दौरान लंबे समय से परिचारिकाआ (नर्स) की भर्ती बन्द किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाआ पर विपरीत असर पड़ता है। इसलिए भर्ती की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाये। अखिलेश ने अस्पतालों में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था पर जोर दिया और कहा कि दवाईयों की उपलध तथा डाक्टरों की समय से मौजूदगी सुनिश्चित की जाये।
मुख्यमंत्री ने डेंगू के रोगियों की समय से जांच और उपचार करने तथा इस रोग से बचाव के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के लिए भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में दवाआें से लेकर सभी तरह की जांच नि:शुल्क कर दी है। इसका लाभ गरीबों तथा पीड़ितों को दिलाना चिकित्सकों की जिमेदारी है  इसमं किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ समय से अस्पताल में उपस्थित नहीं होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button