जशोधरा चैटर्जी ने रिलीज़ किया म्यूज़िक सिंगल ‘आतिश’
मुम्बई : संगीत के लिए देश की सीमाओं का कोई महत्व नहीं है। अगर आप अच्छा गाते हैं, तो दुनिया मेें कहीं भी हों, आपका सिंगिंग टैलेंट सभी जान लेंगे। न्यू जर्सी की रहने वाली भारतीय कलाकार जशोधरा चटर्जी भी क्लासिकल में निपुण हैं और भारत में पहले अपना एक सिंगल रिलीज़ कर चुकी हैं। अब उन्होंने अपना दूसरा सिंगल आतिश रिलीज़ किया है। जशोधरा ने गुरुजी सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित लिया है। इन्होने कविता कृष्णमूर्ति से संगीत के कुछ ख़ास बारीकियाँ सीखी। जशोधरा चैटर्जी कविता को अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं। उनका यह गीत सेमी-हुस्की वोकल कल्चर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। यह गीत कंपोज किया है पान सिंह तोमर, साहब बिवी और गैंगस्टर के प्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक रे ने। इस गीत को खूबसूरती से अभिषेक के लिए लिखा है सईद गुलरेज़ ने। यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट किया गया है। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस ऑडियो को जारी किया है।