टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
जहीर अब्बास ने विराट कोहली को लेकर कही इतनी बात, खुद विराट को भी मिलेगा हौंसला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/virat-kohli_58b11576d7ebd.jpg)
लंदन । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। अब्बास ने कहा कि विराट ने अपने लगातार प्रदर्शन से दुनिया में अपनी श्रेष्ठता स्थापित की है। इस समय लंदन में सेटल हो चुके जहीर अब्बास भी विराट के प्रशंसक हैं और वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल लॉर्ड्स में देखना चाहते थे। यहां हो रही बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टेस्ट क्रिकेट में 5062 रन और वनडे में 2572 रन अपने नाम कर चुके जहीर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए महान खिलाड़ी वह है, जो अपनी पीढ़ी के खिलाड़ियों में अपना दबदबा रखता हो। विराट वह कर रहे हैं।
![विराट कोहली ने बताया बड़ा राज, कैसे हरी पिच पर भी जमा सकते हैं शतक](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/215230-virat-kohli.jpg)
उन्होंने कहा कोहली पूरी जिम्मेदारी के साथ क्रीज पर बैटिंग करते हैं और विकेट के दोनों ओर वह रन बनाते हैं। उनके खेल से साफ झलकता है कि वह महान खिलाड़ी हैं। उनका फुटवर्क बहुत ही विश्वास भरा होता है। यह उनके निडर होकर खेलने का परिचायक है। मैं इसलिए ही उसके खेल का प्रशंसक हूं।
जहीर ने बताया मैं अपने घर से मैदान पर आकर आज का खेल देखना चाहता था, लेकिन लंदन के मौसम को आप जानते ही हैं। विराट का नाम सुनते ही जहीर रोमांचित हो जाते हैं। उनमें रनों के प्रति वैसी ही भूख देखते हैं, जो कभी खुद जहीर अब्बास में हुआ करती थी। जहीर अब्बास प्रथम श्रेणी मैचों में 100 शतक लगाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी हैं। दुनिया में कौन सबसे महान के सवाल पर जहीर अब्बास ने कहा मैं पीढ़ियों में तुलना नहीं करना पसंद नहीं करता। हर समय की अपनी खास परिस्थितियां होती हैं। लेकिन कोहली भी उतने ही महान हैं, जितने कि दूसरे महान खिलाड़ी।