स्पोर्ट्स
जहीर के संन्यास लेने का फैसला सहीः सौरव गांगुली
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज जहीर खान की सराहना करते हुए कहा है कि वह शानदार खिलाड़ी के साथ ही टीम के अहम खिलाड़ी थे।
आपको बता दें कि जहीर ने लगातार चोटिल रहने के कारण गुरुवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।
जहीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2000 में कदम रखा था और साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ देश के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला
जहीर ने अपने करियर में 92 टेस्ट और 200 एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 282 और 200 ओडीआई मैचों में 311 विकेट लिए।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने उनसे सुबह (गुरुवार) बात की। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। वह भारत के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज रहे।
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा है कि जहीर के लिए संन्यास के फैसले का यह सबसे सही समय है।