मनोरंजन

ज़रीन खान ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता

मुम्बई : ज़रीन खान को “हम भी अकेले, तुम अकेले हो” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संयोग से उसी दिन उन्हें यह पुरस्कार मिला, जब उन्होंने बॉलीवुड में 10 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। ज़रीन ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को प्राप्त करने से अभिभूत महसूस कर रही हूं। हम भी अकेले, तुम भी अकेले ने दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जो न्यूयॉर्क में हुआ था और अब राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी मुझे इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर सम्मानित किया है।’
उन्होंने कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे लिए हमेशा बहुत खास होने वाला है, क्योंकि मैंने उसी दिन इसे प्राप्त किया था, जिस दिन मैंने इस इंडस्ट्री में अपने 10 वर्ष कंपलीट किए थे और उसी शहर से भी, जहां मेरी पहली फिल्म वीर की शूटिंग हुई थी।”हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसमें लीड के रूप में एलजी​बीटी किरदार हैं।

Related Articles

Back to top button