अन्तर्राष्ट्रीय

ज़रूरत पड़ने पर तालेबान से सहयोग करेगा ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर लंदन तालेबान गुट से अफगानिस्तान में सहयोग करेगा। बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान में अपने विदेशमंत्री के क्रियाकलापों का बचाव करते हुए कहा कि मैं लोगों को यह इतमीनान दिलाना चाहता हूं कि तालेबान गुट के साथ हमारा राजनीतिक व कूटनयिक सहयोग जारी रहेगा अलबत्ता ज़रूरत पड़ने की स्थिति में।

उन्होंने कहा कि काबुल हवाई अड्डे की स्थिति थोड़ा बेहतर हुई है जहां अफगानिस्तान से निकलने के लिए हज़ारों निराश अफगान जमा हैं। ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि पिछले शनिवार से अब तक 1615 लोग अफगानिस्तान से निकल चुके हैं। ब्रितानी सरकार की घोषणा के अनुसार 399 ब्रितानी और उनसे संबंधित लोग, ब्रितानी दूतावास के 320 कर्मचारी व कूटनयिक और 402 अफग़ानी भी इस देश से निकलने वालों में शामिल हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या अब भी वह इस देश के विदेशमंत्री डोमेनिक राब पर भरोसा करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह राब पर पूरा भरोसा रखते हैं। ब्रिटेन के विदेशमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अफगान संकट से निपटने में सही से काम नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button