राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

जांच पूरी होने तक अध्‍यक्ष नहीं बन पाएंगे श्रीनिवासन

srinivasanनई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल छह में भ्रष्टाचार की जांच कर रही मुदगल समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिये दो महीने का और समय दे दिया है और साथ ही कहा है कि एन श्रीनिवासन जांच पूरी होने तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दोबारा अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 10 नवंबर तय की है। बीसीसीआई की इस महीने के अंतिम सप्ताह में वार्षिक आम बैठक होनी है जिसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव होना है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पदसे अलग हुए श्रीनिवासन फिर से बोर्ड का अध्यक्ष पद पाने के आतुर थे। लेकिन मुदगल समिति को मिले विस्तार से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। इससे पहले बीसीसीआई सूत्रों का कहना था कि यदि मुदगल समिति को विस्तार मिलने से बोर्ड के चुनाव प्रभावित होते हैं तो इन चुनावों को जांच रिपोर्ट पूरी होने तक स्थगित भी किया जा सकता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button