राज्य

जाट आरक्षण: आंदोलनकारियों ने हरियाणा के मंत्री के स्कूल, मॉल में लगाई आग

103883-rohtak-fireदस्तक टाइम्स एजेंसी/ रोहतक: सरकारी नौकरियों में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से संबंधित एक स्कूल और एक शॉपिंग मॉल को आग लगा दी।

 पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल, आरएन मॉल तथा निकट की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आंदोलनकारियों ने मंत्री के घर तथा भाजपा विधायक मनीष कुमार ग्रोवर के कार्यालय को आग लगा दी थी।

मनोहर लाल खट्टर सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल रहे अभिमन्यु ने कहा कि राज्य में कई स्थानों पर आगजनी से वह दुखी हैं। लोगों से शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे के समाधान के पक्ष में है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोडवेज की वर्कशॉप तथा चार सरकरी बसों में भी लगा दी। रोहतक में कर्फ्यू लगा और देखते हुए गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button