जानिए, कोहरे के कारण कौन-कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल
जमशेदपुर. झारखंड कुहासे की वजह से आ रही दिक्कतों की वजह से दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को जनवरी-फरवरी महीने के कई तारीखों में कैंसिल कर दिया है. द.पू. रेलवे ने कोलकाता से जारी किए गए प्रेस रिलीज़ में ये जानकारी दी है.
ये ट्रेनें कैंसिल की गई हैं
12873 और 12874 हटिया आनंद बिहार झारखंड श्रमजीवी एक्सप्रेस 11 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक कैंसिल कर दी गई है. 12101-लोकमान्य तिलक हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस डाउन जनवरी की 9, 16, 23, 30 तारीखों और फरवरी की 6, 13, 20, 27 को रद्द रहेगी.
12102-लोकमान्य तिलक हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस अप जनवरी की 11,18,25 तारीखों को कैंसिल रहेगी. वहीं फरवरी की 1, 8,15, 22, 29 तारीखों को कैंसिल रहेगी
12815 अप- पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस जनवरी की 11, 18, 25 तारीख को कैंसिल रहेगी वहीं फरवरी की 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कैंसिल रहेगी.
12816 डाउन पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस जनवरी की 13, 20, 27 तारीख को कैंसिल रहेगी. फरवरी की 3, 10, 17, 24 तारीख को कैंसिल रहेगी.
दुर्ग–दानापुर-13287 अप जनवरी की 11, 15, 18, 22, 25, 29 तारीख को कैंसिल रहेगी और फरवरी की 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तारीख को कैंसिल रहेगी.
दुर्ग–दानापुर 13288 डाउन एक्सप्रेस जनवरी की 9, 13, 16, 20,23, 27, 30 तारीख को रद्द रहेगी,. फरवरी की 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 को कैंसिल रहेगी.