जानिए क्या है तवा पनीर बनाने का तरीका
पनीर को अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है. आज हम आपको तवा पनीर मसाला बनाने की रेसिपी बताएंगे.
सामग्री
2 टेबलस्पून बटर,1/2 टीस्पून अजवाइन,100 ग्राम प्याज,1 टीस्पून लहसुन,1 टीस्पून अदरक,1 टीस्पून हरी मिर्च
80 ग्राम शिमला मिर्च,1/4 टीस्पून लाल मिर्च,1/4 टीस्पून हल्दी,1 टीस्पून धनिया,1 टीस्पून पाव भाजी मसाला
200 मि.ली टमाटर प्यूरी,1 टीस्पून नमक ,100 मि.ली पानी,200 ग्राम पनीर,1/2 टीस्पून सूखी मेथी के पत्ते,धनिया गार्निश के लिए
विधि
1-एक पैन में 2 टेबलस्पून बटर गर्म कर लें. अब इसमें 1/2 टीस्पून अजवाइन और 100 ग्राम प्याज डालकर हल्का भूनें.
2-प्याज का रंग हल्का ब्राउन होने पर इसमें 1 टीस्पून लहसुन, 1 टीस्पून अदरक, 1 टीस्पून हरी मिर्च और 80 ग्राम शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं और 2-3 मिनट के लिए पकाएं.
3-अब इसमें 1/4 टीस्पून लाल मिर्च, 1/4 टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून धनिया और 1 टीस्पून पाव भाजी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें.
4-अब इसमें 200 मि.ली टमाटर प्यूरी डालकर मिलाएं. अब इसमें 1 टीस्पून नमक डालकर 8-10 मिनट पकाएं.
5-जब टमाटर की प्यूरी सूख जाएं तो इसमें 100 मि.ली पानी डालें और लगातार पकाएं.
6-बाद में इसमें 200 ग्राम पनीर डालें और 2-3 मिनट के लिए पकाएं. अब इसमें 1/2 टीस्पून सूखी मेथी के पत्ते डालें और अच्छे से मिलाएं.
7-तवा पनीर मसाला तैयार है इसे धनिए के साथ गार्निश करके नान या रोटी के साथ सर्व करें.