अजब-गजबअद्धयात्मफीचर्ड

जानिए क्या है पूजा में एकाक्षी नारियल का महत्व

नारियल का पूजा में बहुत महत्व माना गया है.बिना नारियल के कोई भी पूजा सफल नहीं होती है.किसी भी नए काम की शुरुआत नारियल को फोड़कर ही की जाती है. माँ लक्ष्मी की पूजा में भी नारियल को बहुत महत्वपूर्ण मन गया है. नारियल कई प्रकार के होते है उन्ही में से एक होता है एकाक्षी नारियल. एकाक्षी नारियल लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय होता है. एकाक्षी नारियल का प्रयोग करके धन की कमी को भी दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जानें 24 जून, 2017, शनिवार के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे

माँ लक्ष्मी की पूजा में एकाक्षी नारियल का विशेष महत्व बताया गया है. वैसे तो नारियल में दो काले बिंदू होते हैं, पर एकाक्षी नारियल में एक ही काला बिंदू होता है. यह नारियल बहुत मुश्किल से मिलता है. कहते है की अगर एकाक्षी नारियल की घर में स्थापित कर पूजा करेने से यह स्थायी संपत्ति, सुख और शांति देता है.

ये भी पढ़ें: क्षी भी लाते है घर में सकारात्मक ऊर्जा 

बिजनेस में सफलता पाने के लिए एकाक्षी नारियल लेकर पीले रंग के सवा मीटर कपडे में लपेट कर जनेऊ का एक जोड़ा सवा किलो पीले रंग की मिठाई के साथ लेकर विष्णु भगवान् के मंदिर में जाकर चढ़ा दे. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बिजनेस में व्यापार में तेजी आने लगेगी.

ऐसा भी कहा जाता है की जिस घर में पूजित नारियल हो उसे घर में सदस्यों पर तांत्रिक प्रभाव नहीं होते हैं.

Related Articles

Back to top button