अजब-गजबअद्धयात्म

जानिए क्या है माथे पर तिलक लगाने का सही कारण

हमारे हिन्दू धर्म में माथे पर तिलक धारण करने की परंपरा बहुत पुरानी है. माथे पर तिलक धारण करने का धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है.

ये भी पढ़ें: माँ दुर्गा को पसंद है लाल गुलाब के फूल

आइये जानते क्या है माथे पर तिलक धारण करने का कारन-

1-हम लोग जब भी मंदिर जाते है तो अपने आप ही हमारे हाथ  सिन्दूर उठा कर अपने माथे पर लगा लेते है.ये हमारी आदत में शामिल होता है.माथे पर सिन्दूर लगाना बहुत फायदेमंद होता है क्योकि सिंदूर की तासीर गर्म होती है.जिसके कारन यह हमारे सर को गर्मी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: काल भैरव की उपासना से प्रसन्न होते है शनिदेव

2-शास्त्रों के अनुसार सिंदूर लगाने से पहले कुछ बातो का धयान रखना आवशयक होता है. कभी भी बिना नहाये तिलक नहीं लगाना चाहिए. हमेशा साफ़ सुथरे वस्त्र धारण करके उत्तर दिशा की ओर मुख करके माथे पर तिलक लगाना चाहिए.

3-शास्त्रों में बताया गया है की सफ़ेद चंदन, लाल चंदन, कुमकुम, विल्वपत्र, भस्म, आदि का तिलक लगाना बहुत अच्छा होता है.अगर आप माथे पर तिलक धारण किये बिना हवन में आहुति देते है तो वह मान्य नहीं होती है. इसका फल नहीं प्राप्त होता है.

4-तिलक को हमेशा माथे के ठीक बीचो बीच के भौहों के मध्य भाग में धारण करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button