जीवनशैली
जानिए नंबर मिलने के बाद कैसे शुरू करें डेटिंग की बात, आपके बहुत काम आएंगी ये 3 बातें…
![जानिए नंबर मिलने के बाद कैसे शुरू करें डेटिंग की बात, आपके बहुत काम आएंगी ये 3 बातें...](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/img_20180710040638.jpg)
किसी रिलेशन को बनने से पहले कपल्स थोड़ा सोच विचार करते है। अपनी पहली डेट को लेकर या फिर लवर से नंबर मांगने को लेकर।
इसमें ज्यादातर लड़की की दोस्त से बातें करना शुरू कर देते हैं, जिससे कैसे भी करके नंबर मिल जाए और बातें आगे बढ़े। नंबर मिलने के बाद बातें शुरू कैसे करें और कैसे बाहर जाने की बात छेड़े अधिकतर लोग इसी सोच में लगे रहते हैं। अगर आप भी क्या करें जैसी मुश्किलात से गुजरे हैं तो हम आपको थोड़ी जानकारी देते हैं, जो आपके क्या पता काम आ जाए।
![जानिए नंबर मिलने के बाद कैसे शुरू करें डेटिंग की बात, आपके बहुत काम आएंगी ये 3 बातें...](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/img_20180710040638.jpg)
आपको मालूम है, मेरे पास नंबर है फिर भी कभी कॉल मिलाने में जल्दीबाजी ना करें। आप पूरा टाइम ले और सोचे कैसे उसे मनाना है। कैसी तरह की बातचीत से शुरूआत करें। वैसे भी एकदम से मिलने के बाद कॉल करना होने वाली बॉन्डिंग में दिक्कत खड़ी करता है।
कॉल और मैसेज करने का सहीं मौका ढूंढें –
अगर आप थोड़े शर्मिले किस्म के इंसान हो। तो उसे कॉल करने से अच्छा मैसेज करें। मैसेज टाइम देखकर करना बहुत जरूरी है। ज्यादातर सुबह और शाम का टाइम देखें। क्योंकि ज्यादातर लोग इस टाइम खुद को टाइम देते हैं। ऐसा करके रिलेशन और मजबूत होगा।
अगर आप थोड़े शर्मिले किस्म के इंसान हो। तो उसे कॉल करने से अच्छा मैसेज करें। मैसेज टाइम देखकर करना बहुत जरूरी है। ज्यादातर सुबह और शाम का टाइम देखें। क्योंकि ज्यादातर लोग इस टाइम खुद को टाइम देते हैं। ऐसा करके रिलेशन और मजबूत होगा।
कोई पर्सनल चीजें जल्दी न भेजे-
किसी में आदत होती है कि पर्सनल आइटम को भेजने लगते हैं। ये आदत रिलेशन को खराब करती है। आपको पहले उसे नॉर्मल बातें, बाहर डेट पर जाने की बातें शेयर करनी चाहिए।
किसी में आदत होती है कि पर्सनल आइटम को भेजने लगते हैं। ये आदत रिलेशन को खराब करती है। आपको पहले उसे नॉर्मल बातें, बाहर डेट पर जाने की बातें शेयर करनी चाहिए।