जीवनशैलीस्वास्थ्य

टमाटर में है बेस्ट Sunscreen के तत्व, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

नई दिल्ली : हमारे किचन में मौजूद सब्जियां काफी फायदेमंद और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं अक्सर ही सब्जियों और फलों से अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने की कोशिश में दिखाई दे जाती हैं। सनस्क्रीन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसे लोग धूप में बाहर सूर्य की परबैंगी किरणों से बचने के लिए लगाते हैं। कई लोग तो इसपर काफी पैसे खर्च करते हैं लेकिन फिर भी इसके मनचाहे परिणाम नहीं मिलते हैं। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि एक प्राकृतिक सनस्क्रीन आपकी किचन या फ्रिज में मौजूद है-

जी हाँ, इसमें से एक है टमाटर। टमाटर में पाया जाने वाला लायकोपीन सूर्य की UV rays से स्किन की रक्षा करता है। केवल खाने में ही टमाटर फायदेमंद नहीं है बल्कि इसे स्किन पर लगाने के भी कई फायदे हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल-

अगर धूप, धूल और पसीने की वजह से आपके चेहरे पर पिंपल्स हो रहे हैं तो टमाटर के एक भाग पर चीनी डालकर हलके हाथों से धीमे धीमे स्क्रब करते हुए त्वचा पर लगाएं। इसके बाद इसी के ऊपर शहद लगाकर यह प्रक्रिया दोहराएं। थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें जब यह सूख जाए तो धो लें।

Related Articles

Back to top button