जानिए नींबू से स्मार्टफोन को चार्ज करने का तरीका, देखें video
नई दिल्ली: आपको रोजाना अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत पड़ती है। लेकिन ऐसे में जब आपके पास चार्जर हो लेकिन बिजली नहीं हो तो आप क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहे वीडियो में स्मार्टफोन को नींबू से चार्ज करने का दावा किया जा रहा है। यानी नींबू का इस्तेमाल आप बिजली के विकल्प के रूप में चार्ज करने के लिए कर सकते है।
वीडियो में नींबू से स्मार्टफोन को चार्ज करने के तरीके के बारे में बताया गया है। इस दावे के मुताबिक आप बिना बिजली के सॉकेट के सिर्फ नींबू से स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है। वीडियो के मुताबिक सबसे पहले नींबू को दो हिस्सों में काटना होता है। फिर आप अपने चार्जर के दोनों हिस्सों को नींबू में डाले। फिर उसके तार को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर दे। आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज हो रहा है। दरअसल नींबू ईलेक्ट्रोलिक सॉल्यूशन का काम करता है। जब आपका चार्जर नींबू के संपर्क में आता है तो आपके फोन को चार्जिंग के लिए जरूरी वोल्टेज मिलने लगता है । इस प्रकार आप बिना बिजली के नींबू से स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है।
VIDEO देखने के लिए CLICK करें