अजब-गजबजीवनशैलीटॉप न्यूज़फीचर्ड
जानें…घर में पड़ी चीजों से कैसे बनाएं राखी

सावन के आखिरी सोमवार को राखी है. आपने तो राखी की शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी. लेकिन आपने अगर अब तक बाजार से राखी की खरीदारी नहीं की है तो हम यहां आपको सिखा रहे हैं घर में ही पड़ी चीजों से राखी बनाने का हुनर. यह बाजार वाली राखी से खूबसूरत दिखेगी और सस्ती भी पड़ेगी.घर में पड़ी चीजों से ही आप खूबसूरत राखियां तैयार कर सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं घर में पड़े ईयरबड से कैसे राखी बनाई जा सकती है.
इसके लिए 6 से 7 ईयरबड़ को छोटे-छोटे पीस में काट लें. यानी ईयरबड़ के बीच के हिस्से को काट कर निकाल दें. राखी बनाने के लिए आपको ग्लू की भी जरूरत पड़ेगी. फिर दो प्लास्टिक पेपर या चाटपेपर के गोलाकार में कटे टुकड़े ले लें. आप इसके लिए सैटन कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

इसके बाद उसपर गोलाकार कटे कागज, चार्टपेपर या सैटन के कपड़े के दूसरे टुकड़े को चिपका दें.
ऐसा करने से आपका रिब्बन बाहर की ओर दिखाई नहीं देगा और आकर्षक लगेगा. इसके बाद अब ऊपर की ग्लू लगाएं.
ध्यान रहे कि बड बिल्कुल एक समान लगे. कोई लंबा या छोटा ना लगे.
ग्लू लगाने के बाद ईयरबड के छोटे-छोटे कटे टुकड़ों को इस पर चिपका दें.
सारे बड चिपकाने के बाद कुछ ऐसी दिखेगी आपकी राखी.
अब इतना तैयार होने के बाद इस पर ग्लिटर वाले हार्ट शेप चिपका दें. आप हार्ट शेप की जगह कोई फूल भी चिपका सकती हैं. अक्सर बच्चों के फ्रॉक से निकले बटन या फूल इधर-उधर फेंक देते हैं. उनका इस्तेमाल कर सकती हैं.
